Skip to main content

शेयर बाजार क्या है (what is share market in hindi )

 

what is share market in Hindi ( शेयर बाजार क्या है  ) : नमस्कार दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम शेयर बाजाके बारे में जानेंगे | इस दुनिया में पैसे कौन नहीं कमाना चाहता है हर कोई अच्छा जीवन जीना चाहता है | जिसके लिए पैसा बहुत ही ज़्यादा जरूरी है | पैसा हर इंसान की जरूरत पूरा कर सकता है | 


हर कोई ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कामना चाहता है अगर हमारे पास पैसा है तो हम अपनी सारी ख्वाइसे पूरी कर सकते है | कुछ लोग अभी भी ऐसा सोचते है की पैसे सब कुछ नहीं होता है पर आजकल बिना पैसे के कुछ नहीं होता है | आज कल कोई भी काम बिना पैसो के करना बहुत मुश्किल है |

इसीलिए लोग आज कल पैसे को ज़्यादा अहमियत देते है क्योकि अगर आपके पास पैसा है तभी लोग आपकी इज़्ज़त करेंगे | आज के समय में जॉब करके पैसा कमाया जा सकता है लेकिन इन पैसो से केवल जरूरते पूरी होंगे सपने नहीं |


अगर सपनो को पूरा करना है तो ज़्यादा पैसो की जरूरत पड़ेगी | दुनिया में पैसे कमाने का बहुत तरीका है कुछ लोग बिज़नेस कर के कमाते है कुछ लोग जॉब कर के पर कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपने पैसो को दाव पर लगा कके  पैसे कमाते है | 

 ऐसी कौन सी जगह है जहाँ लोग पैसे दाव पर लगा कर प्रॉफिट कमाते है ? वो जगह है share market यानि  शेयर बाजार | आपने शेयर बाजार क्या है इसके बारे में सुना होगा पर इसमें क्या होता है इसके बारे में सभी को जानकारी नहीं होती है इसीलिए आज में आपको शेयर बाजार क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमा सकते है| इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगी | 

शेयर मार्किट क्या है - what is share market in Hindi 



















share market और stock market एक ऐसा मार्किट है जहा शेयर्स ,डिबेंचर , म्यूच्यूअल फंड्स,डेरिवेटीएस और अन्य प्रकार की सिक्योरिटीज को खरीदे और बेंचे जाते है| 

ये एक ऐसा मार्किट है जहाँ या  तो लॉग बहुत पैसा कमा लेते है और बहुत अमीर बन जाते है या फिर वे अपना सारा पैसा गवा देते है | किसी सामान्य का शेयर खरीदने का मतलब है उस कंपनी में हिस्सेदार बन जाना | 


आप जितना पैसा लगते है उसी के हिसाब से आपको उस कंपनी में हिस्सेदारी मिल जाती है यानि आप उस कंपनी के कुछ प्रतिशत शेयर के मालिक बन जाते है | 

जिसका  मतलब है यदि उस कंपनी को भविष्य में मुनफा  हुआ तो आपके लगाए हुए पैसे से दोगुने पैसे आपको मिलेंगे और घटा हुआ तो आपको एक पैसा भी नहीं मिलेगा हम आपको शेयर मार्किट in hindi में पूरी जानकारी देंगे | शेयर बाजार में उतर चढ़ाव आते रहते है | 

शेयर बाजार में शेयर कब और कैसे ख़रीदे ?



शेयर खरीदने से पहले आपको थोड़ा बहुत idea होना चाहिए आपको what is share market in hindi को  पढ़ के थोड़ा तो आईडिया हो ही गया होगा | आगे अब हम जानेंगे की How and when to invest in share market in hindi 

शेयर बाजार में जाना है तो आपको पहले थोड़ा experience होना चाहिए की आप शेयर मार्किट में पैसे कब और कैसे इन्वेस्ट कर सकते है ताकि आपको घाटा न हो।

आपको पहले इन सब चीजों के बारे में पता लगाना चाहिए उसके बाद आपको इन्वेस्ट करना चाहिए। शेयर मार्किट में क्या चल रहा है इसका पता लगाने के लिए आप न्यूज़ देख सकते है या फिर newspaper पढ़ सकते हैं जिससे आपको पता चल जाये की what is share market in hindi?

इसमें बहुत रिस्क होता है आपको कभी भी मुनाफा हो सकता है और कभी भी घाटा | इसमें कुछ भी निश्चित नहीं होता  है तो आप इसमें पैसे तभी लगाए जब आपकी आर्थिक स्थिति ठीक हो ताकि अगर आपको घाटा हो तो आपको ज़्यादा फर्क न पड़े | 

जैसे-जैसे आप इस फील्ड में पुराने होते जायेंगे आपको इसके बारे में पूरा knowledge हो जायेगा और आप आराम से निवेश कर पाएंगे| 


शेयर बाजार में निवेश कैसे करे ?

अगर आप निवेश करना चाहते है तो आपको सबसे पहले किसी ब्रोकर की मदद से Demat Account खुलवाना पड़ेगा इसके बाद आपको Demat Account  को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा| 

बैंक अकाउंट से आप अपने Demat Account  में फण्ड ट्रांसफर कर सकते है या ब्रोकर को ऑर्डर देकर आप किसी कंपनी का शेयर खरीद सकते है| 

इसके बाद वह शेयर आपके Demat Account  में ट्रांसफर हो जायेंगे आप जब चाहे उसे किसी भी कामकाजी दिन में ब्रोकर की मदद से बेच सकते है| 


कंपनी शेयर कैसे issue करती है?


सबसे पहले कम्पनिया अपने शेयर्स की स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग करवाकर आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग ) लेती है और अपने शेयर खुद ही निर्धारित किये हुए मूल्य पर पब्लिक को issue करती है | 

 एक बार आईपीओ पूरा हो जाने के बाद शेयर मार्किट में आ जाते है और stock एक्सचेंज और ब्रोकर के माध्यम से निवेसकों द्वारा ख़रीदे और बेचे जाते है


शेयर मार्किट डाउन क्यों होता है ?





किसी भी कंपनी के कामकाज मिलने और छीन  जाने ,नतीजे बेहतर रहने ,मुनाफा बढ़ने घटने जैसी जानकारियों के आधार पर उस कंपनी का मूल्यांकन किया जाता है ,चुकी लिस्टेड कंपनी रोज करोबार करती रहती है | 


उसकी स्तिथियो में रोज कुछ न कुछ बदलाव होता है ,इस मूल्याकन के आधार पर मांग बढ़ने घटने से उसके शेयरों की कीमतों में उतार-चढाव आता रहता है | 


अगर कोई कंपनी लिस्टिंग समझौते से जुडी शर्त का पालन नहीं करती तो उसे SEBI BSE /NSE से डिलीट कर देती है | 



शेयर्स की price कैसे बदलती है ?

आईपीओ लाते समय शेयर्स की कीमत कंपनी तय करती हैं लेकिन एक बार आईपीओ पूरा हो जाने के बाद Shares का मूल्य मार्केट की Demand और Supply के आधार बदलता रहता है|

यह डिमांड और सप्लाई कंपनियों द्वारा समय-समय पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों के आधार पर Change होती रहती है|

आप इसे ऐसे समझ सकते है –


अगर शेयर्स ख़रीदने वालो की संख्या बेचने वालो से ज्यादा होगी तो Shares की Price बढ़ेंगे 


और उसका अगर उल्टा होता है यानी बेचने वालो की संख्या खरीदने वालो से ज्यादा है तो Price कम होगी | 



शेयर मार्किट in hindi की पूरी जानकारी ?

मुझे उम्मीद है की मेरा ये post शेयर मार्किट क्या है (what is share market in hindi ) जरूर पसंद आयी होगी ,मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की मैं आप लोगो तक अच्छी से अच्छी  जानकारी पंहुचा सकू 

जिससे आप लोगो को किसी दूसरी website  पर जाने की जरूरत न पड़े इससे आप लोगो की समय की भी बचत होगी और एक ही जगह पर पूरी जानकारी भी मिल जाएगी | 

यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुडी कोई भी doubts है तो मुझे कमेंट क़र के जरूर बताये अगर मैंने कोई पॉइंन्ट मिस कर दिया है तो वो भी बताये या आप चाहते है की इस पोस्ट में कुछ सुधार की जरूरत है तो निचे कमेंट में जरूर बताये | 


यदि आपको मेरी ये पोस्ट शेयर मार्किट क्या है पसनद आयी हो तो आप इसको जरूर सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि और अधिक लोगो को इसकी जानकारी मिल सके और वो इसका लाभ कमा सके | 


अगर आप लोगो में से कोई भी ऑनलाइन पैसे कामना चाहता है वो भी बस कुछ पोस्ट लिख कर तो मेरे पोस्ट ब्लॉग कैसे शुरू करे को जरूर पढ़िए इसमें मैंने पूरी जानकारी दी है | 

Comments

Popular posts from this blog

Ram navami images ,whatsapp,facebook, quotes, picture,ram navami status 2020

Ram navami images ram navami images, ram navami hd wallpaper, ram navami images 2017, ram navami images for whatsapp dp, ram navami images for facebook, ram navami wallpaper in hindi, ram navami,   Happy ram navami picture free images  Ram Navami Legends Lord Rama is amongst the ten avatars of Lord Vishnu and also one of the two most popular avatars along with Lord Krishna. Rama Navami is widely celebrated across India. Lord Rama is considered to be the epitome of perfection for fulfilling all his duties towards both family and subjects. It is believed that meditating on the noble Lord Rama and chanting his name is believed to removes the pains of life and lead one to moksha or liberation. It is also a common practice to chant the name of Rama while rocking babies to sleep. The public worship starts from early morning on the special day of Ram Navami. The devotees keep a  fast  throughout the day and break the fast only at midnight with fruits....

Top 10 indian bloggers and their income 2020

Top 10 Indian bloggers and their income (2020) आज हम टॉप 10 इंडियन ब्लॉगर   के बारे में जानेंगे और उनकी monthly इनकम कितनी है इसके बारे मैं भी जानेंगे | ये कुछ ऐसे ब्लॉगर है जिन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है और अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है |  अगर आप ब्लॉगर है तो आपने जरूर ही इनके बारे में सुना होगा | अगर आप गूगल पर टॉप 10 इंडियन ब्लॉगर एंड their income  सर्च करते है तो आपको इनका नाम जरूर मिल जायेगा | अगर आप ब्लॉगर है और खुद का ब्लॉग चला रहे है या आप ब्लॉगिंग सुरु करना चाहते है तो आप इन लोग के बारे में पढ़ के जरूर motivate होंगे | यदि आपक ब्लॉग सुरु करने क्र बारे में सोच रहे है और आपको ब्लॉग के बारे पता नहीं है की ब्लॉग क्या होता है , ब्लॉग कैसे शुरू करे तो आप लगो के लिए मैंने ब्लॉग कैसे शुरू करे पर detail में जानकारी दी है आप वहा से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |  अगर आप पैसे कमाना चाहते है तो आप ब्लॉग्गिंग के जरिये कमा सकते है मैं जिन ब्लॉगर के बारे में बताने जा रही हूँ टॉप 10 इंडियन ब्लॉगर (2020) है | इन्होने बहुत मेहनत की और बहुत ...

Happy Navratri Wallpaper 2020

Happy Navratri Wallpaper 2020: Navratri HD Wallpaper Images : PHOTOS:WHATSAPP STATUS             Happy navratri durga pooja  Navratri Wallpaper: It's "Navratri", the holy festival of Hindus where you will found every devotees of Goddess Durga, Lakshmi and Saraswati are being sodden in the devotion and worship the Goddess. As Navratri knocks at the door, almost all devotees, perhaps you too entangled in worship of Goddess in this festive spirit and enjoyment leaving all your work, stress etc. behind in your pocket. In the mean time, you might be engaged to create an environment full of devotion as well as spice the mood of devotion. Shailputri Mata – Navratri First Day Shailputri  is the first among the 9 forms of  Goddess Durga  who are worshiped throughout the 9 days of  Navratri festival.  Each day of this festival is dedicated to the one form of  Durga  and first day is dedicated to  ...