Skip to main content

Blog kaise suru kare

ब्लॉग कैसे शुरू करें?


अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो जरूर आपको ब्लॉग्गिंग में इंटरेस्ट होगा | आज के इस पोस्ट में मैं आपको ब्लॉग कैसे शुरू करे से रेलेटेड सारी छोटी बड़ी जानकारी दूंगी जिससे आपके सारे  doubts ख़तम हो जाये और आप भी एक अच्छे sucessfull ब्लॉगर की तरह अपने ब्लॉग को लिखने मे समर्थ्य हो जाये |

आज इंटरनेट पर इतने सारे गाइड है की अगर कोई नया ब्लॉगर ब्लॉग शुरू करने की सोचता है और वह जब इंटरनेट से जानकारी हासिल करना चाहता है तो इतनी सारी चीजे देख कर वो कंफ्यूज हो जाता है की आखिर ब्लॉग कैसे शुरू करे क्या सही  है और क्या गलत |

और यह कोई नयी बात नहीं हैं  कोई भी confuse  हो जायेगा अगर उसके सामने एक ही टॉपिक से related बहुत सारी चीजे रख दी जाये ये ठीक वैसा ही है जैसे सामान लेते टाइम हम सबके साथ होता है बहुत सरे सामान को देखर हम कंफ्यूज हो जाते है की किसको सेलेक्ट करे| मैं आपको blogging के बारे में पूरी जानकारी दूंगी जिससे आपको कंफ्यूज होने की जरूरत ही न पड़े | तो चलिए शुरू करते है |

ब्लॉग शुरू करने से पहले हमे कुछ बातो के बारे में पता होना चाहिए | 


  • ब्लॉग होता क्या है
  • ब्लॉग्गिंग क्या होता है|
  • ब्लॉग बनाते कैसे हैं |
  • ब्लॉग्गिंग कितने तरह की होती हैं
  • ब्लॉग बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती हैं |
  • ब्लॉग सुरु करने के लिए कितने पैसो की जरूरत पड़ती हैं |
  • ब्लॉग से हम पैसा कैसे earn कर सकते हैं |


ऊपर मैंने आपको जिन चीजों के बारे बताया है अब में आपको लोगो को इन सब के बारे में डिटेल में बताउंगी सायद ही किसी ने ऐसे डिटेल में बताया होगा पर मैं आपको लोगो को बताउंगी ताकि आप भी पैसा earn कर सके सबसे पहले हम जानेँगे ,

1 ब्लॉग क्या होता हैं ?


ब्लॉग एक वेबसाइट होता है जिसे हमेशा समय समय पर अपडेट किया जाता है और इसमें नए नए content  add किये जाते है और publish किया जाता है ब्लॉगर के द्वारा | ब्लॉग को हम आम बोल चाल की भाषा में भी लिख सकते हैं | इसका मेन motive ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को information पहुंचना होता हैं |

 अगर हम facebook पर कोई पोस्ट डालते है तो वो जानकारी केवल कुछ लोगो तक ही सिमित रह जाती है लेकिन ब्लॉग पर हम आसानी से सभी लोगो तक जानकारी पंहुचा सकते है वो भी बस एक ब्लॉग के जरिये |

अगर साफ़ सब्दो में कहे तो ब्लॉग एक ऐसी वेबसाइट है जिसे हम फ्री में बना सकते हैं और गूगल ने इसका इंटरफ़ेस इस तरह का बनाया है की इसे आराम से इस्तेमाल किया जा सकता हैं और जिस प्रकार वेबसाइट काम करती है उसी प्रकार ब्लॉग भी काम करता हैं |

2 ब्लॉगिंग क्या होता हैं ?


ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग मे थोड़ा सा डिफ़्फरेंस होता है जिसे  समझना जरूरी हैं | ब्लॉग्गिंग का मतलब केवल आर्टिकल या पोस्ट लिखना नहीं है ब्लॉग्गिंग के अंदर कुछ ऐसी चीज है जिसमे आप किसी चीज पर अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करते है और सब तक पहुंचते है |

यह एक वेब पेज होता है जिसके अंदर कंटेंट लिखे होते है उसे ब्लॉग कहते है और ब्लॉग लिखने के काम को ब्लॉग्गिंग कहते है | ब्लॉग पर हम किसी भी विषय पर लिख सकते है|

जिस में हमे सबसे ज़्यादा इंटरेस्ट हो और ब्लोगिंग की दुनिया में कदम रख सकते है अगर ये सारी क्वालिटी किसी व्यक्ति के अंदर है तो वो आसानी से ब्लॉग्गिंग कर सकता है और अपने ब्लॉग को आसानी से इंटरनेट पर रन करवा सकता है कण्ट्रोल कर सकता हैं |

3 ब्लॉग कैसे बनाते है ?




यदि आप नए है और अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते है पर आपको डर है की कही पैसे खर्च करने के बाद  आपको कोई प्रॉफिट नहीं होगा | इसके लिए मैं आपको कुछ चीजों के बारे में बताउंगी जिससे आपको बिना पैसे खर्च किये ही आप अपना खुद का ब्लॉग शुरू कर सके | अगर आप  फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप www.blogger.com पर जाकर वहा से आप अपना अकाउंट बना सकते है फिर आप जिस भी नाम से चाहते है अपनी वेबसाइट स्टार्ट करना आप वहा से लेकर बना सकते है |

4 ब्लॉग्गिंग कितने तरह की होती हैं ? 

इतना जान लेने के बाद की ब्लॉग क्या होता है, ब्लॉग्गिंग क्या है ,ब्लॉग कैसे बनाते है इसके बाद अब जो चीज जरूरी है वो है ब्लॉग्गिंग कितने तरह की होती है इसके बारे में भी जानना बहुत जरूरी है क्योकि हम ब्लॉग्गिंग शुरू करने जा रहे हैं तो पता होना चाहिए की आप किस तरह की ब्लॉग्गिंग में इंटरेस्टेड हो और किस में ज़्यादा अच्छा काम कर सकते हो तो चलिए जानते है | ब्लॉग्गिंग को हमने दो category में divide किया है ,

1 पर्सनल या हॉबी ब्लॉग्गिंग
2 प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग

पर्सनल या हॉबी ब्लॉग्गिंग =जैसा की नाम से ही पता चल रहा हॉबी ब्लॉग्गिंग इसका मतलब होता है जब हमे किसी चीज में इंटरेस्ट होता है,और हम उसके बारे में लिखते है और लोगो को जानकारी देते है | पर्सनल ब्लोगेर के पास अपनी कोई स्टोरी या एक्सपीरियंस होता है जो लोगो को ब्लॉग के रूप में लिख के बताते है पर इससे उन्हें कोई earning नहीं होती है वो बस ये काम एक टाइम पास करने के लिए करते है उन्हें पैसा कमाने की कोई इच्छा नहीं होती हैं |

प्रोफेशनल ब्लॉगिंग =अगर हम प्रोफेशनल ब्लॉगर की बात करे तो ब्लॉग्गिंग ही उनका मैन इनकम का जरिया होता है वह  प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग के द्वारा इतना पैसा कमा लेते है की उनका घर आराम से चल सके और उन्हें किसी के अंदर में काम करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है | अगर आप सोचते है की ये ब्लॉग से कैसे earn करते है तो मैं बता दूँ ये ब्लॉग या वेबसाइट पर जो ऐड चलता हैं ये उसी से पैसा कमाते है |

5  ब्लॉग बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है ?


अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो आपको इसके लिए दो सबसे जरूरी चीजों की जरूआत पड़ेगी |  Domain और  Hosting | ये दो चीजे बहुत जरूरी है एक प्रोफेशनल ब्लॉग क लिए |

www.yourname.com इसमें आप yourname की जगह जो नाम लिखते है वो आपका भी नाम हो सकता ह जिससे आपकी वेबसाइट का URL बनता है वही डोमिन होता हैं |

वेब होस्टिंग (hosting ) ये एक प्रकार का सर्वर होता है जो आपकी वेबसाइट को 24 घंटे इलेक्ट्रिसिटी कनेक्ट करके रखता है | इससे कोई भी व्यक्ति आपका वेबसाइट कही से भी ओपन कर के देख सकता ह और information  प्राप्त कर सकते हैं |

6 ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए कितने पैसो की जरूरत पड़ती है ?


जैसे की मैंने पहले ही बताया है की आप फ्री में भी ब्लॉग शुरू कर सकते है अगर आप नए है और पैसा खर्च करने में अभी आपको डर लग रहा है तो आप www.blogger.com से भी बना सकते है लेकिन अगर आप प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो आपको थोड़े पैसे खर्च करने पड़ेंगे |

इसमें आपको ज़्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, बस आपको डोमेन और होस्टिंग पर ही पैसे लगाने पडेंग़े अगर आप सस्ता डोमेन लेते है तो 150 -300 तक आ जायेगा और होस्टिंग में आपको 1500-2000 तक लग जायेगा | मतल टोटल मिला कर आपका  2500 तक एक वेबसाइट बन कर त्यार हो जाएगी |

7 ब्लॉग से हम कैसे पैसे कमा (earn ) सकते है ?


आप किसी वेबसाइट पर या ब्लॉग पर जो ad देखते है ये लोग उसी से पैसे  कमाते हैं | वैसे ऐसे कई तरीके है जिससे एक ब्लॉगर अच्छा revenue generate कर सके अपने ब्लॉग के द्वारा 

1 Adsense 
2 Advertising 
3 Affiliate link 
4 Membership website 
5 Ebook 
6  Content subscription 

ये कुछ तरीके है जिससे आप income generate कर सकते हैं 

ब्लॉग्गिंग से releted पूरी जानकारी 

 उम्मीद करती हूँ की आपको ब्लॉग्गिंग से जुडी पूरी जानकारी मिल गयी होगी | मेरी हमेशा से यही इच्छा है की मैं आप लोगो को पूरी जानकारी प्रदान करू ताकि आपको इंटरनेट पर भटकने की जरूरत न पड़े और आप बिना अपना समय बर्बाद किये और बिना किसी डाउट के सारी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सके | 

यदि आपको इस ब्लॉग में कोई भी डाउट हो तो मुझे  कमेंट कर के जरूर बताये ताकि में आपकी मदद कर सकू और अगर आपको लगता ह की मैंने इसमें कोई पॉइंट miss कर दिया है तो वो भी जरूर बताये मुझे बहुत खुशी होगी जानकर | 

यदि आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो आपसे रिक्वेस्ट करती हूँ की आप इसे सोशल मीडिया फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम पर शेयर करे ताकि ये जानकारी ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुंचे और उन्हें भी ब्लॉग कैसे शुरू करे में मदद मिल सके | 

Comments

Popular posts from this blog

Top 10 indian bloggers and their income 2020

Top 10 Indian bloggers and their income (2020) आज हम टॉप 10 इंडियन ब्लॉगर   के बारे में जानेंगे और उनकी monthly इनकम कितनी है इसके बारे मैं भी जानेंगे | ये कुछ ऐसे ब्लॉगर है जिन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है और अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है |  अगर आप ब्लॉगर है तो आपने जरूर ही इनके बारे में सुना होगा | अगर आप गूगल पर टॉप 10 इंडियन ब्लॉगर एंड their income  सर्च करते है तो आपको इनका नाम जरूर मिल जायेगा | अगर आप ब्लॉगर है और खुद का ब्लॉग चला रहे है या आप ब्लॉगिंग सुरु करना चाहते है तो आप इन लोग के बारे में पढ़ के जरूर motivate होंगे | यदि आपक ब्लॉग सुरु करने क्र बारे में सोच रहे है और आपको ब्लॉग के बारे पता नहीं है की ब्लॉग क्या होता है , ब्लॉग कैसे शुरू करे तो आप लगो के लिए मैंने ब्लॉग कैसे शुरू करे पर detail में जानकारी दी है आप वहा से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |  अगर आप पैसे कमाना चाहते है तो आप ब्लॉग्गिंग के जरिये कमा सकते है मैं जिन ब्लॉगर के बारे में बताने जा रही हूँ टॉप 10 इंडियन ब्लॉगर (2020) है | इन्होने बहुत मेहनत की और बहुत ...

Ram navami images ,whatsapp,facebook, quotes, picture,ram navami status 2020

Ram navami images ram navami images, ram navami hd wallpaper, ram navami images 2017, ram navami images for whatsapp dp, ram navami images for facebook, ram navami wallpaper in hindi, ram navami,   Happy ram navami picture free images  Ram Navami Legends Lord Rama is amongst the ten avatars of Lord Vishnu and also one of the two most popular avatars along with Lord Krishna. Rama Navami is widely celebrated across India. Lord Rama is considered to be the epitome of perfection for fulfilling all his duties towards both family and subjects. It is believed that meditating on the noble Lord Rama and chanting his name is believed to removes the pains of life and lead one to moksha or liberation. It is also a common practice to chant the name of Rama while rocking babies to sleep. The public worship starts from early morning on the special day of Ram Navami. The devotees keep a  fast  throughout the day and break the fast only at midnight with fruits....

Essay on corona virus

                            Essay on coronavirus Introduction A new disease first identified in Wuhan, China, in December 2019, and now called COVID-19, continues to spread, primarily in China but cases have also appeared in some two dozen other countries. Coronaviruses originate in animals — like camels, civets, and bats — and are usually not transmissible to humans. But occasionally a coronavirus mutates and can pass from animals to humans and then from human to human, as was the case with the SARS epidemic in the early 2000s. China's National Health Commission confirmed that 15 health care workers have become infected, indicating that the virus can spread from human to human.                  coronavirus(covid-19) picture,image Most, but not all, of the first known cases in December 2019 were traced to an animal market in the Chinese city of Wuhan and are...